Current Activity

Current Activity

“अंतराष्ट्रीय योग दिवस,२९ जून २०१५”

कोटा २९ जून २०१५ | श्री करनी नगर विकास समिति के झालावाड़ रोड स्थित श्रद्धा भवन में रविवार दिनांक २९ जून २०१५ को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों द्वारा सस्था के वृद्ध जानो और बालिकाओ को योग से होने वाले लाभो तथा ध्यान करने की मुद्राओ से अवगत कराया | उन्होंने यह भी बताया की किस तरह से निरंतर योग करने से रोज की शारीरिक, मानसिक समस्याओ व तनावग्रस्त जीवन को सुखमय बनाया जा सकता हे | योग प्रशिक्षण सुश्री श्रेया द्वारा संस्था की बालिकाओ को योग के विभिन्न प्रकार के आसनो का लाभ प्रदान किया गया | संस्था के गोवर्धनपुरा स्थित ममता भवन में भी सुश्री आशा वर्मा द्वारा बालको को योग के लाभो से अवगत कराते हुए सूर्य नमस्कार, ओंकार, भ्रामरी, प्राणायाम , वृक्षासन ,ताड़ासन ,शशांकासन ,मंडूकासन आदि करवाए गए | इसके अतिरिक्त संस्था के १३ बालको ने कोटा स्टेडियम में मनाये गए अंतराष्ट्रीय योग दिवस में भी भाग लिया | संस्था की संयोजिका श्रीमती प्रसन्न भंडारी ,मंत्री श्री बी. एम खण्डेलवाल अद्यक्ष श्री सी एम सक्सेना ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों व अन्य प्रशिक्षकों को धन्यवाद अर्पित किया | इसी सभा में लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के पदाधिकारिओ द्वारा संस्था के बालक-बालिकाओ के स्कूल यूनिफार्म बनाने हेतु ११०००/- रुपये का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किआ गया |

“फादर्स डे ”

कोटा २९ जून २०१५| श्री करणी नगर विकास समिति के झालावाड़ रोड स्थित आश्रय भवन रविवार दिनांक २१ जून २०१५ को “फादर्स डे ” के अवसर पर संस्था के बालिका गृह में आवासरत बालिकाओ ने “पापा जी ” स्व महावीर चाँद भंडारी जी को याद करते हुए श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किये तथा फादर्स डे मनाया | बालिकाओ ने अपने हाथो से पापाजी को सम्मान देते हुए संसार के सबसे अच्छे पिता होने का ख़िताब देते हुए प्रमाण पत्र बनाया तथा उन्हें श्रद्धा पूर्वक भेट किया | बालिकाओ ने पापाजी के कार्यकलापों को याद करते हुए तथा बालक बालिकाओ के भविष्य के प्रति उनकी उत्सुकताओ को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया | अंत में श्री करणी नगर विकास समिति की संयोजिका श्रीमती प्रसन्न भंडारी द्वारा बालक -बालिकाओ को भविष्य के प्रति सजग रहने तथा बड़ो को हमेशा सम्मान देने की सिख दी |